कल काफी सालों बाद मैंने
तुम्हारी दी हुई वो कमीज़ निकाली
कॉलर पर तुम्हारा एक बाल
और बाहों में तुम्हारी खुशबूं मिली
जेब से हमारा एक फोटो भी मिला
कुछ धुंधली सी हो गयी है
रंग भी थोडे बदल गए है
काला धुला सा नजर आया
और सफेद भी मठमैला हो गया है ....
....फिर से पहनने की कोशिश तो मेने बहुत की
पर अब वो फिट नहीं आता
Subscribe to:
Posts (Atom)