क्या गीता, क्या वाणी और कुरान
क्या उपनिषाद और क्या पुराण
कहा है खुदा और कहां राम
काबा काशी या गोरखधाम?
कौन है ईसा और कौन कृष्णा
छल-कपट ... है सब तृष्णा
मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे
चारों धाम और तीरथ सारे
शिरडी, अमृतसर और अजमेर
बालू-पत्थर के है ढेर
क्या चर्च और क्या अज्ञारी
हर जगह है पैसों के पुजारी.
भजन कीर्तन और माला
सोना हार और चांदी थाला
रोज़ आता लाखों का चढ़ावा
धर्म को व्यापार बना डाला
होली दीवाली और हर त्योहार
बिकते है मुरली और ऊंकार
Subscribe to:
Posts (Atom)