This song is my current favourite. Just notice the tenor in Manna Dey's voice!!
It's fab! I get goose bumps everytime I listen to this song


ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछ़ड़े चमन
तुझ पे दिल कुरबान

तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान


तेरे दामन से जो आयी, उन हवाओ को सलाम
चूम लू मैं उस ज़ुबान को जिस पे आयी तेरा नाम
सब से प्यारी सुबह तेरी, सबसे रंगीन श्याम

मां का दिल बनके कभी सीने ने लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू
जितना याद आता है तू, उतना तड़पता है तू

छो़ड़कर तेरी ज़मीन से दूर आ पहुंचे है हम
फिर भी है यही तमन्ना तेरे ज़र्रों की कसम
हम जहां पैदा हुए, उस जगह ही निकले ये दम

0 Comments:

Post a Comment